लोक निर्माण विभाग के प्रदेश व्यापी पौधारोपण अभियान के तहत देवास जिले में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया पौधारोपण,,लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में 1100 पौधे रोपे गए
देवास, 01 जुलाई 2025 [शकील कादरी] “हरित मध्यप्रदेश’’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में लोक निर्माण विभाग द्वारा मंत्री श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक पहल के तहत जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा मंगलवार को 1100 पौधों का रोपण किया गया। अभियान के तहत विधायक देवास श्रीमती गायत्रीराजे पवार एवं कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सर्किट हाउस देवास में, विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी ने रेस्ट हाउस परिसर देवास में, विधायक सोनकच्छ डॉ. राजेश सोनकर ने सोनकच्छ में पौधारोपण किया।
अभियान के तहत नीम, पीपल, अर्जुन, आम, अमरूद, कचनार, गुलमोहर जैसे छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। विभाग द्वारा केवल पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं रहते हुए पौधों के संरक्षण और नियमित देखरेख की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक स्थान पर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को पौधों की सिंचाई, सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभागीय पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से निगरानी प्रणाली भी तैयार की गई है। इस दौरान ई.ई. लोक निर्माण विभाग श्री मोहन डेहरिया, एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री आंनद कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत जिले में लोक निर्माण विभाग, विश्रामगृहों, कार्यालय परिसरों, सड़क किनारे की भूमि और अन्य चिन्हित स्थलों पर पौधरोपण किया गया। अभियान में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता, कर्मचारी तथा आम नागरिक सक्रिय रूप से भाग लिया।
0 Comments