Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नरेन्द्र मोदी विचारमंच वी.आर.के. संस्था की 19 वीं सायकल यात्रा 10 को रवाना होगी

नरेन्द्र मोदी विचारमंच वी.आर.के. संस्था की 19 वीं सायकल यात्रा 10 को रवाना होगी 
देवास। नरेन्द्र मोदी विचार मंच वी.आर.के. संस्था के अध्यक्ष दीपक पाटनकर ने बताया कि महाकाल कालोनी स्थित मां वैष्णोदेवी मंदिर पर 4 जुलाई शुक्रवार को एक बैठक मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल म.प्र.शासन सदस्य लोकेश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देवास से लेकर मां वैष्णोदवी तक निकलने वाली 19 वीं सायकल यात्रा जो कि 10 जुलाई को रवाना होगी । यात्रा जो 1 माह तक देश के कई राज्यों से भ्रमण करती हुई निकलेगी। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने यात्रा के संबंध में यात्रियों से कहा कि बरसात के इस मौसम में सभी एक साथ सतर्कता के साथ यात्रा करें। उज्जैन, आगर, कोटा, मेंहदीपुर बालाजी, भरतपुर, मथुरा, हरिद्वार, कांगड़ादेवी में सायकल यात्रा के रूकने व भोजन की व्यवस्था की गई है। कहा कि देश के कई राज्यों में अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर राष्ट्र व समाज जीवन में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए हम अंतस्थ हृदय की गहराओं से अनुसरण करते हैं देश के अनेक राज्यों में रक्तदान करके जीवन बचाइए स्टॉप डैम बनाकर पानी बचाइए जैविक खेती अपना कर धरती बचाइए पौधे लगाकर पर्यावरण बचाइए योग करके स्वस्थ रहिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत बनाया नशा मुक्त भारत बनाया पहले रोटी गाय को की निकालिए इन सब बातों को लेकर या साइकिल यात्रा निकाली जा रही है।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...