देवास। शहर सीनियर क़ाज़ी मौलाना इरफ़ान अहमद अशरफ़ी साहब की सरपरस्ती और नायब क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफ़ी की निगरानी में अज़ीमुश्शान ऐतिहासिक हुसैनी इज्तिमा की तैयारियों को लेकर सेंट अशरफ़ फ़ॉउंडेशन की अहम मीटिंग हुई। जिसमें एक साल के सफ़ल कार्यकाल को देखते हुए सदर जावेद शैख अशरफ़ी को मुबारकबाद दी गई। सभी की सहमति से अज़ीमुश्शान हुसैनी इज्तिमा की तारीख निर्धारित की गई। इस वर्ष हुसैनी इज्तिमा 19 जुलाई को होगा। पिछले साल के कार्यक्रम का लेखा जोखा सभी के सामने क़सीम अहमद अशरफ़ी ने रखा। इस मौके पर मुफ़्ती ज़रीफ़ अहमद अशरफ़ी, मौलाना यूसुफ़ अशरफ़ी, मौलाना अब्दुल जलील, हाफ़िज़ राशिद क़ादरी, सीरत कमेटी के सद्र शकील पठान, शहर क़ाज़ी अशरफ़ी विंग के सद्र डॉ शरीफ़ जमाल, मुस्तकीम पटेल, सईद खान अशरफ़ी, बब्बू ख़ान अशरफ़ी, शाकिर ठेकेदार,डॉ फ़हीम अहमद, सय्यद ज़फ़र अली, मुन्ना ख़ान, शहज़ाद पठान, रईस संजरी आदी मौजूद रहे।
0 Comments