उत्कृष्ट विद्यालय से हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की अंकसूचियों का वितरण
देवास: उत्कृष्ट विद्यालय के समन्वयक एवं प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 की अंकसूचियों का वितरण दिनांक 02 जुलाई 2025 से 06 जुलाई 2025 तक उत्कृष्ट विद्यालय, देवास में प्रातः 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जा रहा है।
जिन परीक्षार्थियों ने द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र भरा है अथवा जो अनुत्तीर्ण हैं, उन समस्त परीक्षार्थियों को छोड़कर शेष छात्रों की अंकसूचियाँ वितरित की जाएँगी। द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की अंकसूचियाँ द्वितीय परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात मण्डल से प्राप्त होंगी।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल से मान्यता प्राप्त सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्य अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि अपने विद्यालय की सील तथा अधिकार-पत्र के साथ उपस्थित होकर अंकसूचियाँ प्राप्त कर सकते हैं।
0 Comments