मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास जिले के 2558 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप के लिए 06 करोड़ 39 लाख 50 हजार रूपये की राशि अंतरित,,,
जिलास्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल देवास में हुआ आयोजित
देवास, 04 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी को 25-25 हजार रुपये की राशि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित की। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों के खाते लैपटॉप के लिये 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रूपये की राशि अंतरित की। जिसमें देवास जिले के 2558 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में लैपटॉप के लिए 06 करोड़ 39 लाख 50 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई।
देवास में जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल देवास में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री बिहारी सिंह ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतिकात्मक चेक का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिये उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है। आप सभी इसका उपयोग अपने अच्छे भविष्य के लिए करें। शैक्षणिक सुविधाएं दिनों-दिन बढ़ रहीं है। आप पढ़ने की आदत डाले। आपको जो भी करना है उसके लिए लक्ष्य बनाए। वर्तमान में इंजीनियर, डॉक्टर के अलावा भी बहुत सी फील्ड है, जिसमें आप अपना केरियर बना सकते हो। आज आपकों लैपटॉप क्रय करने के लिए राशि मिली है, इसके लिए सभी को बधाई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण के राज्यस्तरीय आयोजन का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच.एस. भारती, शिक्षा विभाग के अधिकारी उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

0 Comments