श्री शिव छत्रपति राज्याभिषेक समिति का व्याख्यान कार्यक्रम 5 जुलाई को
देवास। श्री शिव छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक उपलक्ष में स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में दिनांक 5 जुलाई शनिवार को संध्या 6 बजे शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित व्याख्यान का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने पुणे के दो विद्वान सारंग मांडके एवं सारंग भोईरकर अनूठे एवं मनोरंजन रूप में अपना उद्बोधन हिंदी में प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समाज की सभी महिलाओं की बैठक संस्था संस्थापक दिलीप सिंह जाधव बाबा के निवास पर आयोजित की गई। इसमें सभी महिलाओं को दायित्व सौंप गए। इस अवसर पर समाज की कल्पना यादव, शालिनी चौहान, राधिका यादव, मीना शिंदे, रोहिणी भोंसले, पल्लवी यादव, रुपाली मोहिते, साधना काले, अंजलि मोहिते, सरोज भंवर, नैना भोंसले, जयश्री ताप्ती आदि कार्यकर्ता महिलाएं उपस्थित थी। उक्त जानकारी मीडिया प्रमुख कीर्ति चव्हाण ने दी।
0 Comments