देवास। 1 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक, शाखा टोंकखुर्द में स्टेट बैंक का 70 वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक, केक काटकर मनाया गया। शाखा में उपस्थित ग्राहक सीताराम जमनिया, कैलाश मंडलोई, रमेश चंद्र पटेल, संतोष पटेल, सत्यनारायण मंडलोई, मेहमूद पटेल, वासुदेव तिवारी एवं अन्य ग्राहकों का शाखा प्रबंधक अर्जुन सिंह जाट द्वारा स्वागत कर, भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष का संदेश प्रदान किया गया। शाखा में पदस्थ अन्य स्टाफ सुमित सिंह, प्रियंका आत्राम, राममिलन चौधरी, महेश अस्थाया, ऋषभ राठौर, माखन लाल चौधरी, धर्मेंद्र वर्मा द्वारा शाखा परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। शाखा प्रबंधक अर्जुन सिंह जाट ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के साथ, राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए कटिबद्ध है।
0 Comments