देवास: समाजवादी विचारक पूर्व केन्द्रीय मंत्री जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. शरद यादव की 78 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय समाजवादी विचारकों द्वारा उज्जैन रोड स्थित एक निजी गार्डन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) के प्रदेश उपाध्यक्ष व जेडीयू नेता हरिओम सूर्यवंशी ने श्री शरद यादव को भारतीय राजनीति में मानवीय संवदेना के प्रति सजग राजनेता मानते हुए कहा कि उन्होंने शोषित, वंचित, पीडितो की आवाज को सडक से लेकर संसद तक बुलंद किया। उनके द्वारा मध्यप्रदेश में अनेकों विकास कार्यो में भी अपनी भूमिका का निर्वहन किया। समाजवादी विचारक धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि शरद यादव ने देश की संस्कृति एवं सभ्यता को एकजुट रखने के उद्देश्य से सांझी विरासत जैसे आयोजनों की शुरूआत की। साथ ही श्री यादव ने सामाजिक न्याय की हमेशा पैरवी की। श्री यादव ने देश की संसद में सर्वप्रथम जातिगत जनगणना करने की अपनी बात को मजबूती के साथ रखी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष लीलाधर चौधरी, इंद्रसेनराव निमोणकर, वरिष्ठ पत्रकार पवन यादव, समाजवादी विचारक अफजल शेख, सूर्यदेव सिंह, भागीरथ मालवीय एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष मनोज पवार ने भी स्व. यादव को एक आदर्शवादी नेता बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान इकबाल मंसूरी, राजेश पटेल, श्याम सोनी, जावेद शेख, एड. अजमद कुरैशी सहित कई समाजवादी विचारक उपस्थित थे।
0 Comments