Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्‍योति शर्मा ने जनपद पंचायत देवास अंर्तगत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की,,जनपद पंचायत देवास अंर्तगत ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्‍योति शर्मा ने जनपद पंचायत देवास अंर्तगत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की,,

जनपद पंचायत देवास अंर्तगत ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
     देवास: 08 जुलाई 2025 [शकील कादरी] मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास सुश्री ज्‍योति शर्मा ने सोमवार को जनपद पंचायत देवास अंर्तगत किये जा रहे विभागीय कार्यो एवं अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में की। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास एवं विभागीय योजनाओं के जिला एवं जनपद स्तरीय शाखा प्रभारी, सचिव/ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।

     सीईओ सुश्री ज्‍योति शर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत पूर्व वर्ष के प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा निर्धारित कर पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत तृतीय किश्त प्राप्त आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के‍ लिए निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में विभिन्न मद, सांसद निधि, विधायक निधि, आंगनवाडी निर्माण, जिला एवं जनपद स्तरीय 15वां वित्त, सामुदायिक भवन आदि निर्माण कार्यो की समीक्षा कर आगामी 02 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

     सीईओ सुश्री ज्‍योति शर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायतों द्वारा पंचायत दर्पण पोर्टल पर समय-सीमा में जल कर, संपति कर एवं स्वच्छता कर की वसूली नियमानुसार करने के निर्देश दिए। पंचायत सशक्तिकरण के अन्तर्गत टैक्स सखी के साथ अनुबंध करने एवं आगामी 15 दिवस में सर्वे कर सम्पत्ति कर का निर्धारण करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायतो में निवासरत परिवारों की E-KYC की कार्यवाही समय समय सीमा में संपादित करने के निर्देश दिये। पौधारोपण योजना ‘’एक बगिया मां के नाम योजना’’ के बारे में पंचायतों को विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया गया। साथ ही निर्देश दिये गये कि जलगंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को आगामी एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर लेवें।

     आगामी मंगलवार को पुनः उपयन्त्रियों की समीक्षा के निर्देश दिये। भौतिक रूप से पूर्ण कार्य जो पोर्टल पर किसी तकनीकि कारण से पूर्ण दर्ज नहीं हो रहे हैं, उनके निराकरण के भी निर्देश दिये गये। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में लेबर बजट उपलब्धि जनपद पंचायत के औसत से कम है उन्हें चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि आगामी 01 सप्ताह में सुधार नहीं किया गया तो वेतन काटने की कार्यवाही की जायेगी।

     समीक्षा बैठक के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ज्‍योति शर्मा ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्‍होंने ग्राम पंचायत सिंगावदा में बाल वाटिका एवं रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य, बांगर बैरागढ एवं टिगरिया सांचा में बाल वाटिका, ग्राम पंचायत रूपाखेड़ी में बाल वाटिका, मनरेगा अन्तर्गत नंदन फलोद्यान एवं तालाब गहरीकरण कार्य, लोहारपीपल्या में बाल वाटिका, वसुधा वन्दन, वृक्षारोपण आदि कार्यो का निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...