महापौर जनसुवाई मे प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त ने निराकरण के लिये भेजा
देवास। नगर निगम मे प्रति बुधवार को निगम बैठक हाल मे होने वाली महापौर जनसुवाई के अन्तर्गत 2 जुलाई बुधवार को महापौर जनसुनवाई महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के प्रवास पर होने के कारण निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी के द्वारा की जाकर नागरिकों से निगम संबंधि समस्याओं के आवेदन लिये लिये गये तथा उनका निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश दिये गये। बडा बाजार निवासी अलका मोहरी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, हेबतरावमार्ग निवासी संध्या चौहान व राधा चौहान के द्वारा मकान नामान्तरण संबंधि शिकायत, कालानीबाग सी सेक्टर निवासी सी.एस. पवार के द्वारा कचरा संग्रहण गाडी नही आने, जवाहर नगर निवासी दिलीप पाटील के द्वारा राशन कार्ड से राशन नही मिलने, परमानंद कालोनी निवासीगण इस्माईल शेख, इमरान, नासीर, मकबुल शाकीर आदि के द्वारा जीर्णशीर्ण कुये को भरने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये गये। प्राप्त आवेदनों पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग प्रमुखों से चर्चा कर उनका निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। महापौर जनसुनवाई के दौरान 8 खाद्य व अखाद्य लायसेंसो का वितरण भी उपायुक्त जाकीर जाफरी के द्वारा निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल के साथ व्यसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, राम ठाकुर, उपयंत्री जीवन रावत, मुन्ना कुरैशी, विकास शर्मा, विशाल जगताप, उमेश चतुर्वेदी, शेरसिह गोहिल, प्रहलाद चौहान, आशीष जोशी आदि सहित नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।
0 Comments