कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने देवास जिले में पेट्रोल पंपों की जांच के लिए दल का गठन किया,,
दल पेट्रोल पंपों पर गुणवत्ता एवं आवश्यक नागरिक सुविधाओं की करेगा जांच
देवास, 03 जुलाई 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिले के पेट्रोल पंपों के भूमिगत टैंकों में पानी की उपस्थिति की रोकथाम एवं उपभोक्ताओं को नोजल से प्रदाय किये जा रहे उत्पाद की गुणवत्ता तथा पेट्रोल पंपों पर आवश्यक नागरिक सुविधाओं निःशुल्क हवा, पेयजल, महिला एवं पुरुष के लिये पृथक-पृथक शौचालय तथा पेट्रोल पंप के शौचालयों की सफाई व्यवस्था की जाँच के लिए दल का गठन किया है।
जांच दल में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), संबंधित अनुभाग के तहसीलदार, संबंधित अनुभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी, संबंधित अनुभाग के नापतौल निरीक्षक और सेल्स ऑफिसर को शामिल किया गया है। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने निर्देश दिये है कि जाँच दल अपने प्रभार क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पम्पों की जाँच करें और जांच प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।
समस्त पेट्रोल/डीजल पम्प संचालको को निर्देशित किया गया है कि, प्रतिदिन भूमिगत टैंको में उपलब्ध पेट्रोल/डीजल में पानी के उपस्थित होने की जाँच (डिप रॉड पर वॉटर फाइंडिंग पेस्ट लगाकर) कर पंजी संधारित करेंगे एवं साप्ताहिक रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। यदि भूमिगत टैंक में पानी की उपस्थिति पाई जाती है तो तत्काल इस कार्यालय को तथा संबंधित आईल कंपनी के सेल्स ऑफिसर को भी सूचित करेंगे।
0 Comments