देवास। देवास अग्रवाल महिला क्वींस क्लब द्वारा 25 एवं 26 जुलाई को सुबह 11 बजे से रात्रि 9 तक खेड़ापति इन्टरनेशनल होटल में दोे दिवसीय सावन उत्सव तीज मेले का आयोजन महिला संगठन सुनीता गोयल, पुजा मंगल, रिंकी अग्रवाल, रविशा गोयल, ममता अग्रवाल, स्वेता गोयल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन 25 जुलाई सुबह 11 बजे किया जाएगा। इसमें स्वीडिश व्यंजन, कोलकाता की फैंसी राखियां, फैंसी साडि़यां, सूट्स, फुटवियर डिजाइनर ज्वेलरी, बेडशीट, वृन्दावन की पोशाखे, नामीनल चार्ज पर मेहंदी और फ्री तंबोला गेम एवम अन्य आकर्षक लक्की ड्रा और भी बहुत कुछ मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संगठन द्वारा पहले आओ पहले पाओ आकर्षक उपहार दिये जाएंगे। उक्त जानकारी सुनीता गोयल एवं पूजा मंगल द्वारा दी गई।
0 Comments