लीजेंड कान्वेंट के खिलाडियो ने जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लहराया परचम
देवास। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खिलाडियो ने कराते, थांग-ता एवं पिट्टू में शानदार प्रदर्शन किया और साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अंडर-14 वर्ग में प्राची नरेन्द्र बीसे ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में कराते में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 वर्ग में केयर रवि टेटवाल ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंडर-19 वर्ग में फैजान यूसुफ शेख ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में कराते में स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अलावा अफशीन अकरम शैख और नमीरा इमरान शेख ने भी थांग-ता एवं पिट्टू जैसी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया। इन सभी खिलाड़ियों का चयन अब संभागीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जिसमें वे और भी दमदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन करने को तैयार हैं। खिलाडि़यों की इस सफलता पर संचालक सैय्यद एजाज हसन, प्राचार्य सैय्यद रियाज हसन, उप-प्रधानाचार्य ऋतुराज सिंह शक्तावत तथा आफरीन हसन ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की सफलताएं विद्यालय को गौरवान्वित करती हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती हैं। इन सभी खिलाडि़यों को प्रशिक्षित करने में कोच शिव प्रजापत का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने धैर्य, समर्पण और सकारात्मक मार्गदर्शन के साथ खिलाड़ियों को न केवल खेल में, बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास में भी आगे बढ़ाया। जब खिलाड़ी और मार्गदर्शक एक ही लक्ष्य पर केंद्रित हों, तो जीत केवल समय की बात होती है। लीजेंड कान्वेंट परिवार का विश्वास है कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और जुनून आने वाले समय में नई ऊँचाइयाँ छुएगा और उनका परचम न केवल जिले, बल्कि राज्य और देश में भी लहराएगा। उक्त जानकारी विद्यालय कोच शिव प्रजापत ने दी ।
0 Comments