राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता के लिए प्राची बीसे का चयन,,लीजेंड कॉन्वेंट स्कूल की खिलाड़ी अब करेंगी उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व
देवास : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 15 से 19 नवम्बर 2025 तक दतिया में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता के लिए लीजेंड कॉन्वेंट हाई स्कूल की प्रतिभावान खिलाड़ी प्राची बीसे का चयन हुआ है। जिला एवं संभाग स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राची ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और अब उज्जैन संभाग की प्रतिनिधि के रूप में राज्य स्तर पर अपना दमखम दिखाएँगी।
प्राची की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक सैय्यद एजाज हसन, प्राचार्य सैय्यद रियाज हसन, उप-प्रधानाचार्य ऋतुराज सिंह शक्तावत, जयमाला कानूनगो, सायरा कुरैशी सहित विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जैन संभाग एवं देवास जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन करने की शुभकामनाएँ दीं।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को विवेक बंजारे एवं राजीव चौहान मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उक्त जानकारी कोच शिव प्रजापत द्वारा दी गई।


0 Comments