देवास। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की गई, जिससे पूरे देश के सिंधी समाज रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में देवास में भी सिंधी समाज ने अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए आक्रोश जताया। समाज अध्यक्ष अनिल पंजवानी, महिला अध्यक्ष श्रीमती सोनी आहूजा (पार्षद) के नेतृत्व में मोहनधाम मंदिर से आक्रोश वाहन रैली निकाली गई। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। यहां पर भगवान झूलेलाल जी के जयकारे लगाने के साथ ही नारेबाजी की गई तथा अमित बघेल के खिलाफ मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, यहां पर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अमित बघेल के खिलाफ ना सिर्फ कार्रवाई की जाए, बल्कि पुलिस प्रकरण भी दर्ज किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचे।
इस दौरान समाजजन हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जता रहे थे। इस दौरान समाज के वरिष्ठ मनोज राजानी, मनोहर पमनानी, अशोक पेशवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय तलरेजा ने दी।
इस दौरान समाजजन हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जता रहे थे। इस दौरान समाज के वरिष्ठ मनोज राजानी, मनोहर पमनानी, अशोक पेशवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय तलरेजा ने दी।


0 Comments