देवास। सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों का व्यक्तित्व विकास होता हैं।यह विचार फ्यूचर आईएएस अकैडमी स्कूल के वार्षिक उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह अवसर पर अतिथियों ने प्रकट किए।स्कूल संचालक कमल सिंह तंवर ने बताया कि विद्यालय का वार्षिक उत्सव तुकोजीराव स्टेडियम में मनाया गया। कार्यक्रम के अतिथि नूतन संकुल प्राचार्य अशोक साहू, सीनियर रोटेरियन सुधीर पंडित, बीआरसी किशोर वर्मा ,प्रधान अध्यापक महेश सोनी एवं खेल युवा कल्याण विभाग के जावेद पठान थे। विद्यालय के छात्रों ने शिव तांडव स्त्रोत की शानदार प्रस्तुति दी। विद्यालय प्राचार्य संदीप शुक्ला ने बताया कि वार्षिक उत्सव के अंतर्गत क्रिकेट , खो खो कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर राहुल कुमावत, मंजू गुजराती,माया कुमावत, अखिलेश धाकड़ ,प्रभा पटवा,करण सिंह,पलक जाट, कीर्ति मैडम
पायल चौधरी ,ऋचा शुक्ला निशिका वर्मा एवं पालकगण
उपस्थित थे।

0 Comments