Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नियमों के विरुद्ध चल रहे देवास और क्षिप्रा में संचालित इन्दौर डायग्नोस्टिक सेन्टर सील,,अचानक पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम सूटबूट में व्यक्ति कर रहा था महिला की सोनोग्राॅफी,टीम ने योग्यता पूछी तो बोला एक्स-रे टेक्नीशियन हूॅ

नियमों के विरुद्ध चल रहे देवास और क्षिप्रा में संचालित इन्दौर डायग्नोस्टिक सेन्टर सील,,

अचानक पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम सूटबूट में व्यक्ति कर रहा था महिला की सोनोग्राॅफी,टीम ने योग्यता पूछी तो बोला एक्स-रे टेक्नीशियन हूॅ
      देवास : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशन एवं कलेक्टर श्री ऋतुराजसिंह के मार्गदर्शन में देवास जिले में संचालित प्रायवेट नर्सिंग होम, क्लीनिक और सोनोग्राॅफी पैथालाॅजी सेन्टरों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को देवास में भगतंिसह मार्ग ,नगर निगम के सामने संचालित इन्दौर डायग्नोस्टिक सोनोग्राॅफी सेन्टर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.संतोष कोतकर व टीम को आकस्मिक निरीक्षण करने दोपहर 1.25 बजे भेजा गया वहां शासन के दिशा -निर्देशों और प्रोटोकाॅल का उल्लंघन कर सोनोग्राफी करने हेतु अयोग्य व्यक्ति जो स्वंय को एक्स-रे टैक्नीशयन बता रहा था के द्वारा महिला की सोनोग्राफी की जा रही थी जिसे मौके पर टीम ने पकडा,जो मौके से कार्यवाही के दौरान ही भाग गया। सेन्टर पर 5-7 महिलाए सोनोग्राॅफी कराने आई हुई थी जिनसे मोटी राशि ( 1000 से 1400 रूपये) जमा करवाकर नम्बर से बिठाया गया था। टीम को गम्भीर अनियमितता मिली अतः टीम द्वारा रिकार्ड जब्ती की तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी महिलाओं द्वारा जमा राशि उन्हे वापस करते हुए सोनोग्राॅफी सेन्टर को बंद किया गया।

      सीएमएचओ डाॅ बेक ने बताया कि सोनोग्राॅफी सेन्टर संचालनकर्ता डाॅ पंकज गुप्ता हैं। टीम ने बताया कि इनका देवास जिले में देवास शहर सहित ग्राम क्षिप्रा में भी एक इन्दौर डायग्नोस्टिक सेन्टर के नाम से सेन्टर चलाया जा रहा है। टीम को तत्काल निर्देश दिये और टीम दोपहर 2.30 बजे क्षिप्रा सेन्टर पहुंची लेकिन सेन्टर बंद पाया गया। उक्त दोनो सेन्टर पर डाॅ पंकज गुप्ता नही मिले इनके द्वारा शासन के नियम विरूद्व इन सेन्टरो का संचालन किया जा रहा है। योग्य चिकित्सक के द्वारा सोनोग्राॅफी नही करने एवं निरीक्षण की कार्यवाही के भय से दूसरे सेन्टर के बंद पाये जाने पर पंचनामा बनाकर इन सेन्टरों को तत्काल सील कर नोटिस चस्पा किये गये । नोटिस में उल्लेख है कि बिना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला देवास की अनुमति के सेन्टर का संचालन नही किया जावे और सेन्टरों की अनुमति संचालन सम्बंधी दस्तावेजों सहित कार्यालय में उपस्थित हों। 
   डाॅ कोतकर ने बताया कि देवास में ही सोनोग्राॅफी सेन्टर इन्दौर डायग्नोस्टिक सेन्टर देवास में कार्यवाही के दौरान डाॅ करूणा पांडे बीएचएमएस,बीएससी बायोटक्नाॅलाजी की चिकित्सकीय पर्ची पर सोनोग्राॅफी लिखते हुए सील एवं साईन भी प्राप्त हुए किन्तु मरीज का नाम नही लिखा गया। जो पर्ची सोनोग्राॅफी कराने आई महिला श्रीमती गायत्री पति श्री संदीप यादव के पास प्राप्त हुई। डाॅ करूणा पांडे होम्योपैथी चिकित्सक है जबकि वे एलोपैथी में पर्ची पर सोनोग्राॅफी की सलाह लिख रही है, जो कि सर्वथा उनकी चिकित्सा पैथी का उल्लंघन है इस सम्बंध में जब टीम डाॅ करूणा पाण्डे के क्लीनिक में पहुंची तो तत्काल शटर गिराकर ताला लगाकर अनजान व्यक्ति मौके से फरार हो गया। 

          सीएमएचओ कार्यालय से निरीक्षण टीम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ संतोष कोतकर, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, उप जिला मीडिया अधिकारी श्री कमलसिंह डावर, श्री अजय डेविड, श्री धीरज वाघमारे, श्री सुशांतसिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...