देवास। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र एवं युडीआईडी प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिला चिकित्सालय देवास मे एक विशेष शिविर सम्पन्न हुआ। शहरी सीमा क्षेत्र के दिव्यांगजनों से प्रमाण पत्र बनवाने हेतु महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा भी अनूरोध किया गया था। निगम सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राघवेन्द्र सेन ने बताया कि सम्पन्न हुये शिविर मे 100 दिव्यांगजनों के द्वारा अपना परीक्षण कराकर प्रमाण पत्र बनवाये गये। शिविर मे डीपीसी अजय मिश्रा, आरएमओ अजय पटेल, चिकित्सक देवेश पाण्डे, धर्मेन्द्र प्रजापति, अजय मिश्रा, रेणु गुप्ता, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी महिमा जैन एवं नगर निगम के समस्त पेंशन स्टॉफ उपस्थित रहे।
0 Comments