देवास। श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का 351 व राज्याभिषेक समारोह देवास के नागरिकों की उपस्थिति में श्री मल्हार स्मृति मंदिर में संपन्न हुआ। पुणे के श्री शिवाजी महाराज पर उद्बोधन देने के लिए दो प्रसिद्ध विद्वान सारंग मांडके एवं सारंग बोहीरकर ने अपने 2 घंटे से अधिक के उद्बोधन में शिवाजी महाराज तथा उनके शूरवीर साथी योद्धाओं के विषय में अत्यंत ही सूक्ष्म रोचक रोमांच से भरी और दिल को छू लेने वाली घटनाओं का वर्णन अपने उद्बोधन में किया।
वर्तमान समय में एलईडी के माध्यम से आधुनिक दृश्य प्रसार माध्यम से प्राचीन नक्शे किले की स्थिति सेनाओ की छावनी तथा युद्ध भूमि की भौगोलिक स्थिति तथा सैन्य संचालन की मराठा तथा शत्रु सेना की विधि का भी अत्यंत रोचक ढंग से प्रस्तुतीकरण किया। 2 घंटे तक चले इस उद्बोधन में पुणे के दोनों सारंग नाम के मित्रों ने खचाखच भरे हाल में ऐसा सामा बांधा की श्रोता मंत्र मुक्त हो गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रोताओं को प्रवेश द्वार पर शिवाजी महाराज के किले रायगढ़ की मिट्टी तथा हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक किया गया। श्री शिव छत्रपति राज्याभिषेक समिति देवास की महिलाओं ने श्रोताओं को तिलक किया तथा स्वागत किया प्रमुख वक्ता सारंग मित्रों का स्वागत समस्त महिलाओ ने तथा अजीत भला, दीपक कर्पे, मनीष पारीक, कीर्ति चव्हाण ने किया। वक्ताओं का परिचय इतिहासकार एवं संस्थापक दिलीप सिंह जाधव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राधिका जाधव एवं पल्लवी जाधव ने किया तथा आभार समिति के सचिव कीर्ति चव्हाण ने माना।
0 Comments