आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए
देवास। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मिनी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि बताया कि 1975 से महिला.बाल विकास में अपने निरंतर सेवाएं दे रही है और मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में हमारी अहम भूमिका है। हमारे बढ़ाते कार्यो को देखते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए एवं पदोन्नति किया जाए। ज्ञापन का वाचन करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष रामू बाई जमोडिया ने किया। इस अवसर पर श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मारुए भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख अजय उपाध्यायए भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री अमित पांडेए खातेगांव तहसील अध्यक्ष सविता परमारए हाटपिपल्या तहसील अध्यक्ष कला भंडालए बबीता जोशीए ललित राठौरए विभा पाटीदारए शानू चौहानए बबीता गुर्जरए रविता उईकेए लीलाबाई आदि मौजूद थे।
0 Comments