देवास। शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक विगत दिनों मुंबई में सम्पन्न हुई। जिसमें एक बार फिर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को पार्टी का मुख्य नेता अध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से चुना गया है। शिवसेना प्रवक्ता सुनील वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यालय की ओर से प्राप्त निर्देशानुसार मप्र पदाधिकारी की बैठक बुलाई गई। युवा शिवसेना राष्ट्रीय कार्यालय ठाणे महाराष्ट्र पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वेश प्रताप सरनाईक, राष्ट्रीय सचिव किरण साली के मार्गदर्शन प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। बैठक में देवास जिले से बडी संख्या में शिवसैनिकों ने हिस्सा लिया। बैठक में मप्र कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा कई मुद्दों पर मंथन किया गया। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश में किए गए संगठन के कार्यों की समीक्षा की गई। कई जिला अध्यक्षों को उनके अच्छे कार्यों की तारीफ की और मजबूती लाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी को निर्देश दिए गए जल्द ही शिवसेना पार्टी के मुख्य नेता उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व युवा शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वेश प्रताप सरनाईक मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां इंदौर में भव्य सभा को संबोधित करेंगे व महाकाल के दर्शन हो जाएंगे। बैठक में मप्र के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी कोर कमेटी पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सुनील वर्मा, देवास जिला उपाध्यक्ष लाल डांगी, जिला संगठन मंत्री विनोद पटेल जिला महामंत्री रत्नेश गुप्ता सहित, आगर, मंदसौर, इंदौर व विभिन्न जिलों के प्रांत के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।
0 Comments