रोटरी क्लब भौंरासा को बेस्ट प्रेसिडेंट, स्टार सेक्रेटरी सहित कई अवार्ड मिले
देवास:रोटरी अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3040 वर्ष 24 -25 की अवार्ड सेरेमनी मनमोहन मेहता ऑडिटोरियम इंदौर में बड़े ही उत्सव पूर्व वातावरण में संपन्न हुई। जिसमें डिस्ट्रिक्ट 3040 के लगभग 110 क्लबो के अध्यक्ष सचिव व झोंन, रीजन व डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी को अपने वर्षभर जनहितेषी कार्यों के करने पर गवर्नर रोटे.अनीश मलिक द्वारा मेंडल, मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर डिस्टिक सेक्रेट्री प्रदीप मंत्री, क्लब अध्यक्ष रूप सिंह नागर ,सचिव किशोर वर्मा को क्रमशःपाल हरीश स्टेच्यू ट्राफी, बेस्ट प्रेसिडेंट व स्टार सेक्रेटरी का शानदार पुरस्कार प्रदान किया। भौंरासा क्लब को ब्लड डोनेशन कैंप, कम्युनिटी सर्विस, इंटरनेशनल सर्विस व ग्लोबल फैलोशिप, हेल्थ चेकअप, वाटर कूलर, एजुकेशन लिट्रेसी, नेशनल बिल्डर अवार्ड, पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण, पब्लिक इमेज, रोटरी कम्युनिटी क्राफ्ट आदि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।क्लब को विविध पुरस्कार प्राप्त होने पर नगर के पूर्व रोटेरियन सहित रोटे. कन्हैयालाल खाटवा, रोटे.रघुवीरसिंह ठाकुर, राजेंद्र यादव आचार्य ,सोनकच्छ क्लब अध्यक्ष दिनेश राठौर पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष कमल नागर वर्तमान सहायक मंडलाध्यक्ष दिनेश कारपेंटर एवं समाजसेवी प्रकाश मंत्री, अनोखीलाल राठौर, रमेश चंद्र ईनानी, प्रमोद पालीवाल, हिम्मत सिंह ठाकुर,शेखर ठाकुर ,शुभम नागर भौंरासा प्रेस क्लब के प्रेमचंद सेठी ,मनोज शुक्ला ,अभय नागर, मनोज जोशी,चंदन सेठी, नरेंद्र माली, अजहर खान, मुकेश मालवीय, चेतन यादव ,अंकित मालवीय, निक्की नामदेव,आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।।
0 Comments