औदुम्बर ब्राह्मण समाज, देवास के निर्वाचन में अशोक चौधरी विजयी
देवास: श्री औदुम्बर ब्राह्मण महासभा, देवास के श्री सुदर्शन दुबे ने बताया कि महासभा के द्विवार्षिक चुनाव में श्री अशोक चौधरी भारी मतों से विजयी रहे। कुल 1532 मतदाताओं में से 1021 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्री अशोक चौधरी को 651 मत प्राप्त हुए तथा उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 296 मतों से पराजित किया।औदुम्बर ब्राह्मण समाज के ज्ञात इतिहास में यह पहला अवसर है जब समाज के चुनाव मतपत्र (बैलेट) के माध्यम से संपन्न हुए। इस चुनाव में समाज के सभी वर्गों के महिला-पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बुजुर्गों ने भी मतदान कर सामाजिक लोकतंत्र को सुदृढ़ किया।
मतदान प्रातः 11:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक चला तथा मतगणना के पश्चात रात्रि 9:30 बजे परिणाम घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारियों में डॉ. श्याम सुंदर चौधरी, श्री श्याम पेशकार, डॉ. किशोर दुबे एवं श्री भावेश कानूनगो सम्मिलित रहे।
विजयी प्रत्याशी श्री अशोक चौधरी ने अपनी जीत को समाज की एकता को समर्पित करते हुए कहा, “समाज है, तभी हम हैं और हमारा अस्तित्व है।” शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न होने पर श्री ओम प्रकाश चौधरी एवं श्री सुदर्शन दुबे ने समस्त समाजजनों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments