सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा की उपस्थिति में खातेगांव विकासखंड के सरपंचों को दिया प्रशिक्षण
-----------
सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं उपयंत्रियों की ली बैठक
देवास, 16 जुलाई 2025/ सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा की उपस्थिति में बुधवार को खातेगांव विकासखंड के सभी सरपंचों एवं अन्य संबंधितों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण जिला पंचायत की टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने सरपंचों को योजनाओं के प्रति जागरूकता और कार्य निष्पादन में सुधार के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत की टीम ने सरपंचों को योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन, बजट प्रबंधन, और ग्रामीण विकास से जुड़े नवीन दिशानिर्देशों की जानकारी दी।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने खातेगांव जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों, और उपयंत्रियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), स्वच्छ भारत मिशन (SBM) और अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने आगामी सात दिनों में कार्य को पूर्ण करने के निर्देश सभी संबंधितों को दिए। उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत चल रहे कार्यों, विशेष रूप से आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों को कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि विकासखंड में जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उनमें गति लाएं तथा शीघ्र पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के कार्यों की प्रगति, दस्तावेजों का रखरखाव और कर्मचारियों की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिए।
0 Comments