देवास। डीसीबी बैंक मोती बंगला देवास द्वारा एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने पर डॉक्टर प्रखर सोनी (माहेश्वरी) का सम्मान किया गया। इस अवसर पर डीसीबी बैंक के क्लस्टर हेड सतीष भोजने, मैनेजर मुकेश श्रीवास्तव एवं सीनियर आर.एम. शिवांश निगम द्वारा पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कृष्णा पिता राजेश सिंगी चार्टेड अकाउंटेंट, समृद्धि पिता शैलेन्द्र गौड़, दीक्षांत पिता रूपचंद पाटीदार को भी पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष मनोज बजाज, डॉ. कृष्णकांत धूत, रिटायड आय.पी.एस. मुकेश झाला, अनिल श्रीवास्तव, राधेश्याम जयकिशन सोनी, बसंत सोनी एवं डीसीबी बैंक का स्टाफ उपस्थित था।
0 Comments