सभी एसडीएम जिले में 1959 के रिकॉर्ड अनुसार शासकीय भूमियों का चिन्हांकन करें-कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह,,
समय-सीमा बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थिति रहने पर एटीओ को शोकाज नोटिस,,
बिना जमीन आवंटन के कार्य शुरू करने पर स्वास्थ्य विभाग के सब इंजीनियर श्री संदीप को शोकाज नोटिस,,
सभी गैर न्यायिक तहसीलदार आयुष्मान अभियान की मॉनिटरिंग करें,,
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
देवास, 19 अगस्त 25 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देखमुख, एसडीएम टोंकखुर्द श्री संजीव सक्सेना, एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समग्र ई-केवायसी कार्य में नेमावर और सतवास में प्रगति नहीं होने पर सीएमओ नगर परिषद नेमावर और सतवास को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बिना जमीन आवंटन के गोरवा में स्वास्थ्य केंद्र का कार्य शुरू करने पर स्वास्थ्य विभाग के सब इंजीनियर श्री संदीप को शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में 1959 के रिकॉर्ड अनुसार शासकीय भूमियों का चिन्हांकन करें। सभी रिकॉर्ड निकाले और जांच करें कि शासकीय भूमि किस प्रकार प्रकार से निजी हुई है। सभी एसडीएम रिकार्ड की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट दें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में शासकीय मन्दिरों की जमीन नीलामी की समीक्षा कर निर्देश दिए कि इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति दो से ज्यादा जगह नीलामी में भाग नहीं ले।
कलेक्टर श्री सिंह ने समय सीमा बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर एटीओ को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने दुग्ध एवं मत्स्य समितियों के सदस्यों के जिला सहकारी बैंक में खाता खोलने की प्रगति की समीक्षा कर सभी सदस्यों के खाते शीघ्र खुलवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मत्स्य और दुग्ध संघ के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्य शीघ्र कार्य करें। कलेक्टर श्री सिंह ने अल्पावधि ऋण वितरण वसूली की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 की समीक्षा कर योजना के क्रियान्वयन के संबंध में नगर निगम और पीओ डूडा को निर्देश दिए कि पात्र नागरिकों योजना का लाभ देकर लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने गोवंश प्रबंधन की समीक्षा कर नगर निगम देवास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि देवास शहर में गोवंश प्रबंधन के लिए अच्छे से कार्य नहीं किया जा रहा है। एबी रोड पर अभी भी गोवंश दिख रहे है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती हैं। उन्होंने देवास शहर में मार्गों से गोवंश को हटाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए। उन्होंने एसडीएम देवास श्री आनन्द मालवीय को देवास में गोवंश प्रबंधन की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति में एक-एक दस्तावेज का अच्छे से परीक्षण करें, जिससे भविष्य में कोई शिकायतें नहीं आये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए जल संवर्धन जन भागीदारी तहत ब्लू स्टार अवार्ड जिला स्तर पर दिया जाएगा। सभी विभाग अपने कार्यालयों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए। जिला स्तर टीम द्वारा मूल्यांकन कर कार्यालय को ब्लू स्टार अवार्ड दिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत स्व सहायता समूह के माध्यम से जलकर का कलेक्शन करें। जलकर ऑनलाइन माध्यम से लिया जाए। इसके लिए ग्रामों में क्यूआर कोड और यूपीआई नंबर दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान अभियान की समीक्षा कर शत प्रतिशत पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी गैर न्यायिक तहसीलदार अभियान की मॉनिटरिंग करें और कार्य में प्रगति लाकर शत प्रतिशत पात्र नागरिकों आयुष्मान कार्ड बनाये।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता और संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम डेशबोर्ड पर प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम डेशबोर्ड का अवलोकन कर प्रकरणों की समीक्षा करें। उन्होंने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।
0 Comments