Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नागरिकों को बिना पूर्व सूचना के निगम वसूल रहा है सीवरेज चार्ज2023 से 2025 तक के एक मुश्त सीवरेज बिल दिये जा रहे है

नागरिकों को बिना पूर्व सूचना के निगम वसूल रहा है सीवरेज चार्ज
2023 से 2025 तक के एक मुश्त सीवरेज बिल दिये जा रहे है
देवास। नगर पालिक निगम द्वारा मई 2023 से जुलाई 2025 तक सीवरेज चार्ज का बिल बिना किसी पूर्व सूचना के दिया जा रहा है। पूर्व से ही शहर के नागरिक संपत्तिकर, शिक्षा उपकर, जलकर, कचरा शुल्क, लायसेंस शुल्क दे रहे हैं। वर्तमान में सीवरेज चार्ज के नाम से दो वर्ष के एक मुश्त राशि के बिल दिये जा रहे है, जिसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई है कि सीवरेज का चार्ज लगेगा। नगर निगम शहरवासियों के साथ धोखा कर रही है क्योंकि यदि सीवरेज चार्ज लिया जाना था तो सीवरेज लाईन डालने से पहले नागरिकों को इसकी जानकारी दी जाना चाहिये थी जिस प्रकार से कचरा गाड़ी चालू करने से पहले नागरिकों को दी गई थी। शहर में पूरी तरह से सीवरेज लाईन नहीं डली है और कई जगहों पर सीवरेज बंद पड़ी है जिसके कारण लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस रहा है। जब नगर निगम संपत्तिकर ले रही है तो फिर सीवरेज का चार्ज क्यों लिया जा रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. रितेश त्रिपाठी ने निगम आयुक्त से सीवरेज चार्ज को हटाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...