राजकवि स्व. गोविंदराव झोकरकर जयंती के उपलक्ष्य में गायन 21 अगस्त को
देवास। आज 21 अगस्त को राजकवि स्व. गोविंदराव झोकरकर जयंती के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र समाज देवास के सभागृह में गायन का कार्यक्रम आयोजित जा रहा है। इसमें भोपाल के प्रसिद्ध गायक मुकेश बनसोडे अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। समाज अध्यक्ष और बृहनमहाराष्ट्र मंडल सचिव दीपक कर्पे ने सभी से आग्रह किया है कार्यक्रम में पधारकर संगीत का आनन्द लाभ लें और उसे सफल बनाएं। कार्यक्रम महाराष्ट्र समाज, देवास, बृहनमहाराष्ट्र मंडल , नवी दिल्ली और झोकरकर परिवार के संयुक्त उपक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।

0 Comments