देवास: नगर की पारिवारिक खाटू श्याम भक्तों की सबसे पहली एवं विशाल संस्था श्री खाटू श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष जे पी शर्मा एवं सचिव संजय कसेरा ने बताया की समिति का मासिक श्याम संकीर्तन दिनांक 23 अगस्त शनिवार को रात्रि 8:30 बजे से श्याम भक्त प्रसिद्ध शिक्षाविद् अतुल सोनाली मद्धव के निवास 43 अलका पुरी पर रखा गया है जिसमें सभी श्यामप्रेमी प्रभु के साथ ताली संकीर्तन करेंगे
उक्त जानकारी कीर्तन प्रभारी देवेन शर्मा एवं मीडिया प्रभारी राजेश कचोलिया ने दी

0 Comments