Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

म.प्र. कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ का अधिवेशन 3 सितम्बर को. श्रम ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल होंगे शामिल

म.प्र. कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ का अधिवेशन 3 सितम्बर को 
श्रम ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल होंगे शामिल 
देवास। म.प्र. शासन कर्मकार कल्याण मंडल सदस्य म.प्र. कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ की औद्योगिक इकाई प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि म.प्र.कंस्ट्रक्शन  मजदूर महासंघ का आठवां प्रांतीय अधिवेशन 3 सितम्बर को सियाराम होटल डमरू मक्सी रोड बायपास चौराहे से आगेे उज्जैन रोड पर आयोेजित होगा। जिसमें मुुख्य अतिथि प्रहलाद सिंह पटेल ग्रामीण पंचायत एवं विकास श्रम मंत्री म.प्र.शासन, विशिष्ट अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार, संजयसिंह प्रदेश अध्यक्ष बीएमएस, कुलदीपसिह गुर्जर प्रदेश महामंत्री बीएमएस, निरंजनसिंह प्रदेश संगठन मंत्री बीएमएस, विधायक मनोज चौधरी, बिद्युत मालाकार अ.भा. अध्यक्ष, रवि कुमार अ.भा. महामंत्री, जंग बहादुरसिंह छत्तीसगढ, म.प्र. प्रभारी शैलेन्द्र अग्रवाल, संरक्षक  अशोक यादव, नवीन सोलंकी, लक्ष्मीनारायण मारू, अजय उपाध्याय, राजू लोधी, धनंजय गायकवाड, माखनसिंह धाकड़, अशोक चौहान, महेन्द्र परिहार, श्रीराम कुमावत, प्रवीण वैष्णव, आईटी प्रोफेशन उद्यामी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल साकेत करेंगे। कार्यक्रम में भवन निर्माण के क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि पूरे प्रदेश से भाग लेंगे। 

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...