Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

बीएचएमएस की परीक्षाएं समय पर विद्यार्थियों का कीमती समय नहीं होगा बर्बाद, 4½ वर्ष एवं एक वर्ष इंटर्नशिप में पूर्ण होगा पाठ्यक्रम

बीएचएमएस की परीक्षाएं समय पर 
विद्यार्थियों का कीमती समय नहीं होगा बर्बाद,
 4½ वर्ष एवं एक वर्ष इंटर्नशिप में पूर्ण होगा पाठ्यक्रम
देवास: अमलतास यूनिवर्सिटी के अंतर्गत संचालित अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ होम्योपैथी ने स्पष्ट किया है कि बीएचएमएस पाठ्यक्रम की सभी परीक्षाएं समय पर आयोजित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यहां परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाती, जिससे विद्यार्थियों का कीमती समय बचता है और वे निर्धारित अवधि में अपनी पढ़ाई पूरी कर पाते हैं।संस्थान के अनुसार, अब तक प्रथम प्रोफेशनल (1st BHMS) के विद्यार्थियों की सभी आंतरिक परीक्षाएं प्रथम आवधिक मूल्यांकन (Periodic Assessment-1), टर्मिनल टेस्ट-1 एवं द्वितीय आवधिक मूल्यांकन (Periodic Assessment-2)  निर्धारित समय पर संपन्न हो चुकी हैं। इन परीक्षाओं के परिणाम भी समय पर घोषित किए गए हैं।
महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें खुशी है कि परीक्षा समय पर हो रही है। इससे आगे की तैयारी में सुविधा मिलती है और पढ़ाई में निरंतरता बनी रहती है।
संस्थान के चेयरमैन मंयक राज सिंह भदोरिया ने कहा, कि अमलतास यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के शैक्षणिक हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। इसी कारण परीक्षाएं एवं मूल्यांकन नियत समय पर कराए जाते हैं।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. योगेंद्रसिंह भदौरिया ने कहा, कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ समय पर परीक्षा एवं परिणाम उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, ताकि वे अपने भविष्य की योजना बिना किसी रुकावट के समय पर बना सकें।
प्रो. डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया, कि छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय लगातार प्रयासरत है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...