निगम उपायुक्त श्री जाफरी ने किया वार्ड नंबर 42 और 45 में ई-के.वाई.सी.के कार्य का निरीक्षण
जिन वार्डो में अधिक संख्या में ई-के.वाई.सी. की जाना लंबित है वहां शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करावे-उपायुक्तदेवास। 28 अगस्त गुरूवार को शहर में शत प्रतिशत ई-के.वाई.सी. पूर्ण कराए जाने की दृष्टि से नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने निगम अधिकारियों के साथ वार्ड नंबर 42 सेन थॉमस स्कूल और 45 मोदी चौक नागदा का निरीक्षण कर स्थल पर कार्य प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त श्री जाफरी ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन वार्डो में अधिक संख्या में ई-के.वाई.सी. की जाना लंबित है उन वार्डों में टीम लगाकर कार्य पूर्ण करावे। निगम ई-के.वाई.सी. प्रभारी अधिकारी प्रवीण पाठक ने बताया कि उपायुक्त श्री जाफरी ने आज निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि अब प्रत्येक वार्ड में निगमकर्मी डोर-टू-डोर नागरिकों से संपर्क कर ई-के.वाई.सी का कार्य पूर्ण कराएगे साथ ही जिन लोगों की मृत्यु हो गई हो या फिर वह अन्यत्र चले गए हो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके नाम पृथक किए जाने की कार्रवाई करें। उन्होंने आगे बताया कि अब तक निगम के नगरीय क्षेत्र में 72.34 प्रतिशत ई-के.वाई.सी का कार्य पूर्ण हो गया है।उपायुक्त श्री जाफरी ने प्रभारी मनीष पांचाल को निर्देशित किया कि प्रतिदिन शाम को दैनिक प्रगति समीक्षा कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करावें। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल और निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने नागरिकों से अपील की है कि अपनी ई-के.वाई.सी करवाकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं। निरीक्षण के दौरान विशाल जगताप, सुनील चौरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

0 Comments