Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास की वार्षिक साधारण सभा कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित हुई,,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास ने 484.61 लाख का लाभ अर्जित किया

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास की वार्षिक साधारण सभा कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित हुई
--------------
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास ने 484.61 लाख का लाभ अर्जित किया
देवास, 29 अगस्त 2025/ [शकील कादरी] जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित देवास की 74वीं वार्षिक साधारण सभा कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्‍यक्षता में सम्पन्न हुई। साधारण सभा में कलेक्‍टर श्री सिंह ने बैंक की वित्तीय स्थिति में ओर अधिक सुधार के लिए बैंकों में कृषि ऋणों के साथ-साथ गैर कृषि ऋणों में भी अधिक से अधिक ऋण वितरण एवं समस्त संस्थाओं का कम्प्युटराईजेशन करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने संस्थाओं को ई-पैक्स (आूनलाइन) संस्थाओं में परिवर्तित किये जाने के निर्देश भी दिये। बैठक में कलेक्‍टर श्री सिंह ने सहकार से समृध्दि योजना अन्‍तर्गत बैंक की 03 आदर्श पेक्स बरोठा, क्षिप्रा एवं पिपल्यासडक के समिति प्रबंधको को नवीन गतिविधियों के लिए 55 लाख रूपये के चेक वितरित किये। साधारण सभा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक देवास श्री पी.एस. पुरी,  प्रभारी उपायुक्त सहकारिता सुश्री दीपाली खण्डेलवाल, बैंक से संबंद्ध संस्थाओं एवं दुग्ध संस्थाओं के प्रशासक/प्रतिनिधिगण एवं बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

     साधारण सभा में जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की प्रगति से समस्त प्रतिनिधिगणों को अवगत करवाया गया। इस दौरान बताया गया कि वर्ष 2024-25 में बैंक की निधियों का वास्तविक विनिमय मूल्य नवीन प्रावधानों अनुसार धनात्मक 165 करोड 26 लाख 42 हजार हो गया हैं। आलोच्य वर्ष में बैंक द्वारा 04 करोड 84 लाख का लाभ अर्जित कर बैंक दिनांक       31 मार्च 2025 की स्थिति में पूर्व के सम्पूर्ण लाभ का विभाजन करने के पश्चात् 11 करोड़ 54 लाख 83 हजार के संचित लाभ में आ गया हैं।

     बैंक द्वारा कृषक सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत 176009 कृषकों को केसीसी जारी किये गये हैं। बैंक द्वारा कृषक सदस्यों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही हैं। बैंक की प्रदत्त अंशपूंजी आलोच्य वर्ष 2024-25 में कुल 55 करोड़ 79 लाख 87 हजार रूपये हैं। वर्ष 2024-25 में बैंक द्वारा 832 करोड़ 62 लाख का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया गया हैं। वर्ष 2024-25 में बैंक की कार्यषील पूंजी 1640 करोड़ 86 लाख हो गई है, जो विगत वर्ष से 168 करोड़ 72 लाख अधिक हैं। बैंक द्वारा कृषकों के हितार्थ नाबार्ड के सहयोग से मोबाईल वेन सुविधा प्रारंभ कर ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारक ग्राहकों को कोर बैंकिंग अन्तर्गत उक्त वेन में लगे प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर सेट के माध्यम से कृषकों को रूपे केसीसी कार्ड एवं बैंकिंग के संबंध में नई तकनीकी से अवगत करवाया जा रहा है। साथ ही शाखा कन्नौद में खाताधारकों को एटीएम सुविधा प्रदान की जा रही हैं।

       बैंक की वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित योजनाओं से प्रतिनिधिगणों को अवगत करवाया गया। बैंक के सम्पूर्ण ग्राहको को कोर बैंकिंग एटीएम सुविधा प्रदान करना, केन्द्र सरकार के सहकारिता विभाग एवं नाबार्ड की पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना अंतर्गत संपूर्ण बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी संस्थाओं का कम्प्यूटरीकरण कार्य प्रगति पर है। जिले के सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत लाभान्वित करना। जिले में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को शत् प्रतिशत के.सी.सी. सुविधा से जोड़ना। जिले की बैंक से सम्बद्ध समस्त 141 सहकारी संस्थाओं में ग्रामीण बचत बैंक की सुविधाऐं बढ़ाना। केन्द्र सरकार सहकारिता विभाग की ‘‘सहकार से समृद्धि‘‘ योजनांतर्गत पात्र बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी संस्थाओं में नवीन योजनाऐं लागू कर कृषक एवं आमजनों को सुविधा प्रदत्त करना। संस्थाओं में कृषकों के हितार्थ माइक्रों एटीएम की सुविधा प्रदत्त करने के संबंध में जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...