6वीं मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता में देवास जिले को 5 गोल्ड ,4 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज मेडल
देवास: दिनांक 22,23, व 24 अगस्ता 2025 को भोपाल के एल एन सी टी यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें देवास जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड, 4 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया पूर्णा उपाध्याय ने अंडर 14 की 45 किलो से कम वजन समूह में स्वर्ण पदक,आरोही वराडे ने 29 किलो से कम वजन में स्वर्ण पदक, यशिका पटेल ने 33 किलो से कम में स्वर्ण पदक, सौम्य बाजपेई ने 53 किलो से कम वजन में स्वर्ण पदक,सक्षम नगर ने 18 साल से कम में 44 किलो से कम वजन समूह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया हंसिका राठौर ने 56 किलो से कम वजन समूह में रजत पदक,यश राठौर ने अंडर 14 की 53 किलो से अधिक वज़न समूह में रजत पदक, अब्दुल्ला दानिश ने 33 किलो से कम वजन समूह में रजत पदक,यतिक चौधरी ने 25 किलो से कम वजन समूह में रजत पदक प्राप्त किया खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला थांगता असोसिएशन के अध्यक्ष विश्वास उपाध्याय, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल प्राचार्य श्री इंद्रनील बनर्जी कॉर्डिनेटर हेड सपना मैडम खेल एवम युवक कल्याण विभाग देवास ब्लॉक प्रभारी युनुस खान शिप्रा ग्रामीण खेल प्रभारी राजेश बरना, सचिन शर्मा, निखिल हरोदे ने बधाई दी जिला सचिव राजीव चौहान द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय थांगता प्रतियोगिता जो कि अक्टूबर माह में गोवा में आयोजित होगी उसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधीत्व करेंगे।

0 Comments