देवास। कल 21 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र समाज में राजकवि गोविंदराव झोकरकर जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल के गायक मुकेश बनसोडे ने शानदार गायन प्रस्तुति दी। उन्होंने मराठी भावगीत भक्तिगीत ,कोलीगीत ,मराठी तथा हिंदी गजलें आदि प्रस्तुत किये, जिसे श्रोताओं ने भरपूर सराहा। कार्यक्रम का प्रारंभ आपने गणेश वंदना प्रथम तुला वंदीतो. से किया. तत्पश्चात ओंकार स्वरूपा, मझे माहेर पांढरी. कानडा राजा.. अबीर गुलाल.... ओम नमः शिवाय मी ओलखुन आहे सारे तुझे...(मराठी गजल) बाजे रे मुरलिया बजे... दूर किनारा राहिला बेभान वारा वाहिला.. (कोली गीत) मना प्रमाणे जगावे.. मौसम आयेंगे जायेंगे... तुमको देखा तो ये खयाल... कुमारजी का निर्गुणी भजन गुरूजी मैं तो एक.. ऐसे एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किये। सुमिरन कर ले मेरे मना ..भैरवी से अपने कार्य क्रम का समापन किया। आपके साथ चिंतन ढवळे ने हार्मोनियम और हिमांशु लाडे ने तबले पर संगत की। प्रारंभ में सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन अध्यक्ष दीपक कर्पे न्यास अध्यक्ष संजय कोटस्थाने तथा कलाकार मुकेश बंसोडे ने किया। पश्चात आपका स्वागत श्री रामदास विचार मंच के प्रमुख पराग अत्रे तथा न्यास प्रबंधक सदाशिव जोशी ने किया। संगत कलाकारों का स्वागत गिरीश कुलकर्णी ,डॉक्टर दीवान, प्रकाश कोर्डे,और दिलीप बाकरे ने किया। संचालन वृषाली आप्टे (सचिव) तथा आभार प्रदर्शन दीपक कर्पे ने व्यक्त किया।
0 Comments