देवास। विद्या कुंज इंटरनेशनल स्कूल में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण कर आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। मटकी फोड़ प्रतियोगिता और भजन संध्या कार्यक्रम में बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विनीता गौतम ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें सत्य, धर्म और प्रेम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। विद्यालय के निदेशक श्री तन्मय गौतम ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। वहीं श्री समाधान गौतम ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
पूरे आयोजन ने विद्यालय परिवार को एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान किया

0 Comments