पेंशनर संघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में देवास जिले की कार्य योजना प्रस्तुत की
देवास। मध्यप्रदेश सेन्ट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक उज्जैन में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रमेशचंद्र शर्मा थे एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उजागर सिंह मुरेना ने की। मां सरस्वती की पुजा अर्चना एवं अतिथि स्वागत के साथ ही उज्जैन जिले की ओर से उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत मोतीयों की माला एवं दुप्पटा पहना कर किया।
देवास जिले की ओर से संघ के मार्गदर्शक संरक्षक एम एल मालवीय देवड़ा के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मोहरी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष देवीशंकर तिवारी जिला सचिव अरविन्द शर्मा सदस्य हेमलता परिहार उपस्थित हुए। जिले की वर्ष भर की कार्यवाही की जानकारी सचिव अरविन्द शर्मा ने दी पूर्व सभी नियमित कार्य संघ द्वारा किए गए इसमें उल्लेखनीय प्रति माह स्वास्थ्य शिविर, निराश्रितों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाना, वृक्षारोपण, नियमित बैठक, शासन को ज्ञापन देना, पच्चहत्तर वर्ष के साथियों का सम्मान सबसे अधिक आयु वाले वरिष्ठ साथी का घर जाकर सम्मान करना बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान करना आदि प्रमुख कार्यो का उल्लेख किया। साथ ही इस वर्ष से महाविद्यालय स्तर के पुरस्कार एवं सम्मान भी किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उजागर सिंह चोहान ने अपने उद्बोधन में जिला अध्यक्ष देवीशंकर तिवारी के सफल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए अन्य जिलों को भी सेवा कार्य करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री हरिहर शर्मा ने किया।
0 Comments