के.पी महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा एड ऑन कोर्स का समापन
देवास। जिले के प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय श्री कृ.प. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास मे स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय 40 घंटे के एड ऑन कोर्स साइबर सुरक्षा का समापन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के संस्कार हाल में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन भागीदारी समिति सदस्य नयन कानूनगो, रुपेश मथानिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपीएस राणा ने की। डॉ बीएस जाधव, वाणिज्य संकाय की संकाय अध्यक्ष डॉ विद्या माहेश्वरी, डॉ आर.के.मराठा, आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ संजय गाडगे ने मंच साझा किया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. संजय गाडगे ने अपना उद्बोधन दिया एवं टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को विस्तार से उदाहरण सहित समझाया।
मुख्य अतिथि कानूनगो ने इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय को बधाई दी एवं कोर्स के प्रतिभागियों को उनके द्वारा सीखी गई जानकारी को समाज एवं परिवार में पहुंचाने के लिए कहा गया जिससे साइबर अपराध से बचा जा सके। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ एसपीएस राणा द्वारा विद्यार्थियों की कोर्स मे नियमित उपस्थिति एवं लगन के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कक्षाओं में नियमित रहने एवं यूनिफॉर्म में रहने की बात कही। कोर्स संयोजक डॉ मनोज मालवीय द्वारा प्रशिक्षण में प्रयोग की गई विभिन्न तकनीक एवं विषय विशेषज्ञों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ बीएस जाधव द्वारा बताया गया कि फैशन डिजाइनिंग विषय पर 30 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण महाविद्यालय में अति शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। आभार प्रदर्शन डॉ संदीप नागर द्वारा किया गया।
0 Comments