देवास :पूर्व सांसद पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन कांग्रेस जनों ने हर्ष और उल्लास के साथ मनाया सर्वप्रथम वृद्धाश्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के नेतृत्व में वृद्धो को फल फ्रूट का वितरण किया गया पश्चात पौधा रोपण कर श्री सज्जन भैया की लंबी उम्र की शुभकामनाएं व्यक्त की इसके पश्चात कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस नेता संजय कहार के नेतृत्व में केक काटा गया एवं बधाई दी गई साथ ही महेंद्र धारू के द्वारा मिठाई वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर रेखा वर्मा लोकसभा के पूर्व उम्मीदवार राजेंद्र मालवीय भगवान सिंह चावड़ा शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे । सभी नेताओं ने अपने संबोधन में श्री सज्जन वर्मा जी के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रेषितइस अवसर पर कांग्रेस नेता विक्रम पटेल डॉ मंसूर शेख संतोष मोदी जकीर उल्ला शेख प्रतीक शास्त्री निलेश वर्मा कल्याण सिंह पवार प्रमोद सुमन प्रहलाद गुरु जी राकेश पाटीदार राजेश जायसवाल सतीश तालरेजा उमेश कहार डॉ मुन्ना सरकार अनिल नागर डॉ लियाकत शेख मदनलाल जेठवा डॉ रितेश शर्मा इरफान कुरैशी भूपेश पालीवाल जयप्रकाश मालवीय गुल्लू मंगानी चिंटू धारू राजेश लोदिया गोविन्द जयसवाल पंकज धारू सुनील कप्तान जितेंद्र मालवीय शोएब शेख रोहित शर्मा संतोष सिंह बेस राजेश डोडिया निर्मल डोडिया मलखान सिंह देवड़ा मोइन खान कुणाल सोलंकी नवीन सोलंकी लुकमान अली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।आभार मुकेश शर्मा ने माना।

0 Comments