देवास। फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी एवं जेएसपी सोसायटी द्वारा आयोजित अल्तामीरा नेशनल सैलून में देशभर से लगभग 3,200 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। इस प्रतियोगिता में छायाकार कैलाश सोनी के चित्र स्माइलिंग फेसेस ऑफ वर्कर्स को ओपन मोनोक्रोम श्रेणी में जेएसपी गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसी क्रम में फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी द्वारा आयोजित एक अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगिता आरकॉइरिस में भी सोनी के छायाचित्र स्माइल विद डॉग को ओपन मोनोक्रोम श्रेणी में ‘सैलून मेडल’ प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि श्री सोनी अब तक देश-विदेश में आयोजित विभिन्न फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं में ब्लैक एंड व्हाइट कैटेगरी में 1,000 से अधिक पुरस्कार जीतकर ख्याति अर्जित कर चुके हैं।
0 Comments