जनसुनवाई में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुन अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश
देवास, 19 अगस्त 25 [शकील कादरी]जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
किसान सम्मान की राशि दिलवाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक शंकरलाल मालवीय, हजारीलाल मालवीय निवासी ग्राम जनोलीबुजुर्ग तहसील टोंकखुर्द ने किसान सम्मान निधि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।
भूमि का पट्टा प्रदान करवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक पर्वतलाल निवासी ग्राम पुवाल्ड़ा ने भूमि पट्टा दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।
विद्यालय के लिए बस सुविधा पुन: शुरू करवाई जाए
जनसुनवाई में सांदीपनि विद्यालय चिड़ावद के विद्यार्थियों ने आवेदन दिया कि उनके स्कूल बस बंद हो गई है। स्कूल की बस पुन: शुरू करवाई जाए। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण के निर्देश दिये।
घर के पास से गदंगी का ढेर हटवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक बालाराम जाट निवासी कुमारिया राव तहसील सोनकच्छ ने घर के पास से गदंगी के ढेर को हटाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।
स्कूटी दिलवाई जाए
जनसुनवाई में आवेदिका पिंकी मालवीय पति संदीप मालवीय निवासी ग्राम नेवरी में स्कूटी दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
0 Comments