देवास, 29 अगस्त 2025 [शकील कादरी] जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास ने बताया कि मेजर ध्यानचंद जी के जन्म जयंती के 120वें वर्ष में खेल दिवस को 29 से 31 अगस्त 2025 तक संपूर्ण देवास जिले में उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रगति एथलेटिक्स क्लब द्वारा सयाजी द्वार से मिनी मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई व श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में इंटर स्कूल वॉलीबॉल बालक/बालिका प्रतियोगिता भी प्रारंभ की गई।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास ने बताया कि संपूर्ण जिले के विद्यालयों में प्रार्थना सभा में मेजर ध्यानचंद जी का स्मरण कर फिट इंडिया शपथ दिलाई गई व प्रतिदिन ’’एक घंटा खेल मैदान में’’ थीम का वाचन कर अनुरोध किया गया। विकासखंड टोकखुर्द के ग्राम रणायलकलॉ में वॉलीबॉल मैच व उत्कृष्ठ विद्यालय सोनकच्छ में देवास व सोनकच्छ के मध्य फुटबॉल मैच आयोजित किया।
जिले में 30 अगस्त को सभी विद्यालयों में खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी व खेलों से संबंधित जानकारीयाँ दी जायेगी। 31 अगस्त रविवार को एल.एन.बी क्लब से प्रातः 08 बजे ’’संडे ऑन साइकिल’’ जिला साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाएगी।

0 Comments