Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शास. सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय देवास में बाल संसद का शपथ ग्रहण एवं शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

शास. सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय देवास में बाल संसद का शपथ ग्रहण एवं शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

देवास: शास. सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक वि‌द्यालय बालगढ़ देवास के एक गरिमामय समारोह में वि‌द्यालय की बाल संसद के सदस्यों को पूर्व विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वि‌द्यालय प्राचार्य श्री देवेन्द्र बंसल ने बताया कि, शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली से अवगत कराने, विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल विकास एवं विद्यालय, समाज तथा देश के प्रति अपने दायित्वों के प्रति समझ विकसित करने के उ‌द्देश्य से बाल संसद का गठन किया गया. निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 25 अगस्त 2025 को महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अध्यक्षता महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि, श्री खाटू श्याम सेवा समिति के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री अशोक सोमानी एवं स्थानीय पार्षद श्री दीपक अकोदिया पूर्व पार्षद श्री अर्जुन चौधरी एवं मंडल महामंत्री दुर्गेश चिल्लोरिया थे.

इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में 50000 से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की ओर से महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल का अभिनंदन भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन से हुआ. अतिथियों का स्वागत एवं प्राचार्य के स्वागत भाषण के पश्चात् विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वचन श्रीमती लक्ष्मी पाटीदार ने किया. तत्पश्चात छात्र संसद के सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई। शास. सांदीपनि विद्यालय देवास की कक्षा 10 वी एवं 12 वी में दर्ज शत प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर विद्यालय प्राचार्य को माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि को प्राप्त करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले शिक्षकों का महापौर दद्वारा अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर अपने उ‌द्बोधन में खाटू श्याम सेवा समिति के संरक्षक एवं समाज सेवी श्री अशोक सोमानी ने कहा कि शपथ लेना आसान है उसे निभाना जिम्मेदारी का काम है। आत्म चिंतन एवं स्वप्रेरणा सफलता प्राप्त होती है। महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल ने कहा कि, विद्यार्थियों को अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों की भी जानकारी होना चाहिए। वि‌द्यार्थी जीवन का अनुशासन जीवन भर काम आता है। महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता में नंबर वन होने के साथ ही सांदीपनि विद्यालय भी प्रदेश में नंबर वन है। उन्होंने स्वच्छ भारत, हरित भारत, और विकसित भारत की अवधारणा के क्रियान्वयन के लिए विद्यार्थियों का आव्हान किया। वार्ड पार्षद श्री दीपक अकोदिया ने कहा कि स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है, और इसकी शुरुआत हम अपने घर और विद्यालय से करें । कार्यक्रम का संचालन श्री प्रांजल रंजन अवस्थी एवं श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने किया। आभार श्रीमती स्वाति अवारे ने किय। इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...