देवास। कला भारती के संयोजन में विगत 15 वर्षों से सतत् श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर उत्कृष्ट विद्यालय नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 2 में 16 अगस्त को संपन्न तीन वर्गों अ,ब,स में चित्रकला रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं को विद्यालय सभागृह में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकगीत गायक पद्मश्री कालूराम बामनिया, विशेष अतिथि राष्ट्रीय विश्वामित्र सम्मान से सम्मानित अन्तर्राष्ट्रीय कोच एम्पायर खेलगुरु सुदेश सांगते, अतिथि कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय की चित्रकला विभाग अध्यक्ष डॉक्टर प्रतिमा रायकवार, समाजसेवी सोनू पंजाबी, कार्यक्रम के संरक्षक अशोक जाधव की उपस्थिति में प्रदान किया। संयोजक प्रकाश पवार ने अतिथि परिचय, संस्था परिचय, तथा 50 वर्ष पूर्व स्थापित कला भारती के संस्थापक सुप्रसिद्ध मूर्तिकार चित्रकार ,पुरातत्ववेत्ता ,साहित्यकार शिक्षाविद एवं कला गुरु स्वर्गीय गोपाल पवार जी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी में बताया विगत 15 वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित प्रतियोगिता में संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को ड्राइंग शीट,अल्पाहार तथा सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है संस्था की ओर से तीनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा प्रत्येक वर्ग में 10- 10 प्रोत्साहन पुरस्कार जिसमें प्रतीक चिन्ह मेडल तथा सम्मान राशि संस्था द्वारा विजेताओं को प्रदान की जाती है। सभी अतिथियों ने बाल कलाकारों, अभिभावकों तथा उपस्थित गणमान्य जन को संबोधित करते हुए संस्था की सतत् 15 वर्षों की साधना में सुव्यवस्थित संपन्न कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित करते रहने का आग्रह किया। जिससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिले। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी प्रफुल्ल काशिव ,विनोद सिंह ,शशिकांत वझे, कविता सिसोदिया, शैलेंद्र सिंह, डॉ रंगभरी काशिव, डॉ नितिन मुंगी, विवेक शेकटकर, सुनील चौधरी, वैभव पवार, आशा सोनी, डॉ मनीषा सोनी राघव पवार आदि सक्रिय सहयोगियों ने अतिथियों का श्रीफल व मोती की मालाओं से स्वागत किया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक अ वर्ग में प्रथम पुरस्कार देवांश चौधरी सेंट मैरी कॉन्वेंट ,द्वितीय युवान पवार पायोनियर स्कूल ,तृतीय मानवी चौहान विंध्याचल एकेडमी के साथ 10 प्रोत्साहन पुरस्कार में नवराक्ष सिंह चावड़ा ,समीक्षा धनगर, अमरजीत गांधी, यशस्वी गुजराती रेनू आहाके न्यू ईयर स्कूल से ,मानवी परमार सतपुड़ा एकेडमी से ,अन्या गुप्ता को प्रदान किया गया ।
वर्ग ब कक्षा 5 से 8 के समूह में प्रथम पुरस्कार मिताशी मालवी सेनथाम स्कूल, द्वितीय नितिशा पाटीदार, तृतीय शिवांश गुप्ता ज्ञान सागर एकेडमी तथा 10 प्रोत्साहन पुरस्कार में अर्पिता तिवारी, गौरव नामदेव, रिद्धि ठाकुर, इशिता परमार, नमन गोसर ,अरम खान, दिव्या सोलंकी, हिताक्षी केसरवानी, निशी सिंह बेस केंद्रीय विद्यालय, हिमांशी अधगे ने प्राप्त किया। इसी प्रकार वर्ग स, कक्षा 9 से 12 के समूह में प्रथम पुरस्कार पलक नामदेव , द्वितीय शिवराज सिसोदिया उत्कृष्ट विद्यालय, तृतीय पवन चौहान हिमालय एकेडमी के साथ 10 प्रोत्साहन पुरस्कार में दिव्यांशी पांचाल ,दीप्ति खराडकर, वैदेही सोनी सरस्वती विद्या मंदिर, उजला वर्मा ,विद्या यादव, निशाद सोलंकी ,आयुष मालवीय ,दिवांश सोनी, भव्या, रानी अग्रवाल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रकाश पवार ने तथा आभार डॉ मनीषा सोनी ने व्यक्त किया।

0 Comments