देवास। देवास किराना व्यापारी एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा उज्जैन रोड स्थित गॉड गिफ्ट रिसॉर्ट में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस सभा में एसोसिएशन के सदस्यों ने व्यापारियों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटरिया, तेल शक्कर व्यापारी मनोहर पमनानी उपस्थित थे। इनके साथ ही, एसोसिएशन संरक्षक राकेश गुप्ता और अध्यक्ष मनोज संघवी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दीपक सिंघल ने वर्षभर के आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने स्वीकार किया। सभा का मुख्य केंद्र बिंदु एसोसिएशन और व्यापारियों के हितों को लेकर किए जाने वाले आगामी कार्यों पर चर्चा रहा। बैठक में अतुल पटेल, संजय हेतवाल,प्रेम पंजवानी, सी एल शर्मा, दिलीप चावला, पंकज अग्रवाल, सुनील तलरेजा, जगदीश कुमावत, नितिन विजयवर्गीय, हीरानंद राजपाल, विजय झंवर, राजेश अग्रवाल, धर्मेंद्र नागर, आशीष जैन, कृष्णा चावला सहित एशोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे। सभा का संचालन कपिल कौशल ने किया, जबकि दिलीप चावला ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी जितेंद्र पटेल ने दी। बैठक के बाद, 420 मसाले, अग्रवाल मसाले, सिमरा चाय, गगन तुअर दाल और श्री टीकम दास एंड संस जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों की ओर से सभी व्यापारियों को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए।
0 Comments