नवम्बर में होने वाले क्षत्रिय क्रांति महासम्मेलन को लेकर क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ली प्रेस वार्ता,,
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर किया मल्यार्पणदेवास। क्षत्रिय करणी सेना के जिला प्रभारी ज्ञानसिंह दरबार, जिलाध्यक्ष योगेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष इंदलसिंह राणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीतासिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति राजसिंह, राहुल सिंह राजपूत, अजयसिंह राठौर का देवास आगमन पर भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात भोपाल चौराहा स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर डॉ. राज शेखावत के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा देवास सर्किट हाउस में नवम्बर में होने वाले क्षत्रिय करणी सेना के महासम्मेल को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें डॉ. शेखावत ने बताया कि क्षत्रिय करणी सेना के एवं सर्वसमाज के सम्मान में , युवाओं के भविष्य किसानों की समस्या, धर्म संस्कृति की रक्षा, देश के वीरों के हित में अब ठोस कदम उठाना आवश्यक है तथा सभी क्षत्रिय समाज एवं सर्व समाज द्वारा माह नवम्बर में क्षत्रिय क्रांति महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें 10 सूत्रीय मांगों हरदा प्रकरण में दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही, आर्थिक आरक्षण 20 प्रतिशत, अग्निवीर योजना समाप्त कर स्थाई भर्ती बहाल, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा, जन संख्या अनुपात में सत्ता में भागीदारी, किसानों की फसलों पर एमएसपी कानून एवं नुकसान का मुआवजा, इतिहास व संस्कृति, महापुरूषों के सम्मान की रक्षा, मठ मंदिरों की जमीन पुजारी को लौटाई जाए। हमारे महापुरूषों एवं देवी देवताओं व सनातन धर्म पर गलत टिप्पणी करने वालों के लिये कानून बनाये जाने की मांगों को रखा जाएगा। क्षत्रिय करणी सेना, सर्व समाज, सनातन धर्म को मानने वाले से आयोजित महासम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर पोपसिंह परिहार, सर्वसमाज विकास मंच ईश्वरसिंह राजपूत, गुलाबसिंह ठाकुर, अजयसिंह रघुवंशी, लोकेन्द्रसिंह झाला एडव्होकेट, महेश राजपूत, डॉ. रामकिशन दांगी, बालकृष्ण दांगी, राम चौहान, राजेश दरबार, जितेन्द्र मकवाना, जितेन्द्र बालोदिया, कल्याणसिंह दरबार, यशदीप कोशिक, गोविंद मलतारे, राहुलसिंह ठाकुर, प्रेमसिंह परदेशी, रमेशसिंह सेंगर, बीएनसिंह, दिग्विजयसिंह राठौर, अमृतसिंह राजपूत, राजकुमार सिंह, शुभमसिंह चंदेल, सचिन ठाकुर, आदित्यसिंह परिहार, करणसिंह परिहार, सुरेन्द्रसिंह बैस, जयसिंह राठौर, शिवराजसिंह चौहान, जीवन मुकाती सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज, सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी क्षत्रिय करणी सेना के नगर अध्यक्ष रूदनसिंह राठौर ने दी। आभार शुभमसिंह चंदेल ने माना।

0 Comments