राजस्व रिकॉर्ड में गड़बड़ी से पैतृक जमीनें हो रही दूसरों के नाम, त्रुटि सुधारने की मांग, सौंपा ज्ञापन
देवास। जिले के ग्राम अमरपुरा (तहसील बागली) के सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राजस्व नक्शों में व्याप्त त्रुटियों को तत्काल सुधारने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि ग्राम अमरपुरा की भूमि का बंदोबस्त कार्यवाही के दौरान तैयार किया गया नक्शा त्रुटिपूर्ण है, जिसके कारण किसानों की पैतृक कृषि भूमि पर अन्य लोगों के नाम दर्ज हो रहे हैं। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान मुआवज़े की राशि असली भूमिधारकों को न मिलकर दूसरों को मिल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि भूमि माफिय़ा केवल राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर ज़मीन खऱीद रहे हैं और असली भूमिधारकों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। इसके चलते गाँव में आए दिन विवाद और झगड़े हो रहे हैं, मगर प्रशासन और राजस्व विभाग शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा। किसानों ने कहा कि वे तहसीलदार और एसडीओ (राजस्व) बागली को भी कई बार आवेदन दे चुके हैं, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही से किसान मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। ज्ञापन में जिलाधीश से मांग की गई कि अमरपुरा ग्राम की राजस्व भूमि का सही नक्शा तैयार करने, बंदोबस्त कार्यवाही में हुई त्रुटियों की जाँच कराने और दोषियों पर कार्यवाही के लिए विशेष राजस्व दल गठित किया जाए। ज्ञापन सौंपते अभिषेक, मनोहर सिंह, गोपाल सेंधव, पर्वत सिंह, भीमसिंह, रायसिंह, मुकेश, देवेन्द्र, किशोर, अशोक, सुरेन्द्र, मुनेश पटेल, इंदर, उदयसिंह, मानसिंह, नारायण सिंह, संतोष, शंकरलाल, सिद्धू, मनोहर, देवनारायण, श्रवण, राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहकर न्याय की गुहार लगाई।
0 Comments