Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में सैनिकों का सम्मान ब्रिगेडियर हुकमसिंह बैसला एवं कैप्टन अमोल सबनिस के अतिथ्य में हुआ

दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में सैनिकों का सम्मान ब्रिगेडियर हुकमसिंह बैसला एवं कैप्टन अमोल सबनिस के अतिथ्य में हुआ

देवास। दृष्टिहीन कन्या विद्यालय के अध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा ने बताया कि 21 अगस्त को दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर हुकमसिंह बैसला एवं विशिष्ट अतिथि कैप्टन अमोल सबनिस थे। स्वागत भाषण राजेन्द्र मूंदड़ा ने दिया। बलजीतसिंह सलूजा ने विद्यालय की जानकारी दी। अतिथियों का पुष्पमाला एवं शाल एवं सम्मान पत्र सेे सम्मान किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं बालिकाओं से रूबरू होकर उनके प्रश्नों के उत्तर दिये। बालिकाओं ने स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुुभारंभ हुआ।
तत्पश्चात अर्चना चतुर्वेदी एवं आकृति पारे ने गीतों की प्रस्तुति देकर सभी कोे भाव विभोर कर दिया। सम्मान समारोह में कैप्टन रामभाउ पटेल, कैप्टन राजेन्द्र कुमार पटेल एवं पूर्व सैनिक उमा शंकर नागर, अलकारसिंह देवड़ा, चंद्रप्रकाशसिंह, गोपाल चौहान, विक्रमसिंह, रामप्रसाद मीणा, सुनील कुमार चौहान,  बलवीरसिंह परिहार,दिनेशसिंह चौहान, अर्जुनसिंह तंवर, राकेश बंसोड, गणेशपुरी, मोहन गुणावद, भरत पाटीदार का पुष्पमाला एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक बलजीतसिंह सलूजा, सचिव डॉ. सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल पंडित, महेश चौधरी, एड.सुरेश चौधरी, इन फॉर ह्यूमन न्युज के प्रधान संपादक राजेश व्यास, वर्षा व्यास,साईनाथ स्कूल के डायरेक्टर शकील कादरी,वरिष्ठ समाजसेवी गुरूचरण सलूजा,नीत अरोरा,भाजपा की वरिष्ठ नेता पुष्पलता सोनगरा, सरस्वती ज्ञानपीठ के संचालक प्रेमनाथ तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार चेतन उपाध्याय, दृष्टि कन्या विद्यालय की प्राचार्य सीमा सोनी, लेखापाल सुुमितसिंह गौड़, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...