देवास: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस श्री कृष्णजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत चित्रकला विभाग एवं इको क्लब द्वारा आई क्यू ए सी के तत्वाधान में तीन दिवसीय गणेश मूर्ति निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ दिनांक 23 अगस्त को प्राचार्य द्वारा गणेश मूर्ति बनाने की शुरुआत करने से हुआ ।
डॉ रायकवार ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम में प्लास्टर ऑफ पेरिस से होने वाले खतरों से बचने के लिए इस कार्यशाला में महाविद्यालय के युवा वर्ग को तीज त्यौहार पर पर्यावरण मित्र सामग्री से मूर्तियों के निर्माण करने के लिए प्रेरित करने के लिए उक्त कार्यशाला का आयोजन किया किया गया था ।
इसी श्रृंखला में विद्यार्थीयों को मिट्टी के गणेश बनाना तथा उन में बीज रखना एवं बाद में किसी गमले या घर के बगीचे में उसका विसर्जन करना सिखाया गया।
महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री मनीष पारीक द्वारा भी गणेश निर्माण में हाथ बटाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया ,साथ में उन्होंने प्रदर्शनी भी देख कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
पहले दो दिवस में तैयार गणेश मूर्तियों को आज 25 अगस्त को एक प्रदर्शनी के माध्यम से महाविद्यालय परिवार के लिए अवलोकन हेतु रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर मूर्तियां क्रय की। उक्त माटी गणेश ,सिद्ध गणेश
कार्यशाला में प्रशिक्षण चित्रकला विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ प्रतिमा रायकवार द्वारा दिया गया इस अवसर पर डॉ आर के मराठा,डॉ विद्या माहेश्वरी ,डॉ मधुकर ठोमरे, डॉ सीमा सोनी,डॉ मनोज मालवीय,डॉ सत्यम सोनी डॉ ममता झाला डॉ रश्मि ठाकुर ,डॉ सत्यम सोनी, डॉ कैलाश यादव ,डॉ हेमंत मंडलोई , डॉ सचिन दास, प्रो निहारिका व्यास, के साथ इको क्लब,पर्यटन क्लब,राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
उक्त कार्यशाला के आयोजन में विशेष सहयोग इको क्लब और पर्यटन क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत का रहा,शासन ने इस माटी गणेश ,सिद्ध गणेश अभियान के लिए नोडल जनअभियान परिषद को बनाया था,जिला देवास जन अभियान परिषद से ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीलम सोनी भी उपस्थित रही।

0 Comments