देवास। रोबिन हुड आर्मी देवास के युवा साथियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर त्रिलोक नगर के पिछड़े इलाकों के बच्चो के साथ झण्डा वन्दन कर मिष्ठान एवं भोजन का वितरण किया। संस्था के सामुदायिक सेवा प्रकल्प के अंतर्गत कई स्थानों पर असहाय,निर्धन,जरूरत मन्द परिवारों को राशन की किट वितरित कर सेवा प्रदान की, जिनमें दुर्गा नगर झुग्गी, जूडियो के पास के क्षेत्र, अंडरब्रिज क्षेत्र, शिवशक्ति ग्राउंड झुग्गी और आयोध्या बस्ती औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। टीम ने 1256 राशन किट ( जिसमे 5किलो आटा गेँहू ,1 किलो दाल,2 किलो चावल ,1 किलो नमक)का वितरण किया। रॉबिन हुड आर्मी के युवा सदस्य पूरे साल भर झुग्गी बस्तियों के बीच जा कर सेवा कार्य करते रहते है जिसके अन्तर्गत बच्चो को पढ़ाना,समय समय पर पोष्टिक भोजन कराना,वस्त्र वितरण, वृक्षारोपण कार्य,स्वास्थ्य सेवा साफ सफाई के कार्य और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम प्रमुखता से संचालित करना।9टीम के सदस्य स्वप्रेरणा से अपने स्तर पर दान दाताओ और परिजनों के सहयोग से कार्यक्रम करते रहते है जिससे कि वह पीडि़त और जरूरत मन्द लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला सके। रोबिन हुड आर्मी देवास के सदस्यों ने सभी सामग्री दाताओ,सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, और अपने सभी सदस्यों को भी प्रेरित किया कि पीडि़त मानवता की सेवा के लिये सतत निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते रहे।

0 Comments